Almora- एडवोकेट अतुल अग्रवाल के निधन पर शोक सभा आयोजित

अल्मोड़ा। आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को नंदा देवी मंदिर कमेटी एवं गीता भवन समिति की एक आकस्मिक बैठक बैठक आयोजित की गई जिसमें समिति…

IMG 20220414 WA0002

अल्मोड़ा। आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को नंदा देवी मंदिर कमेटी एवं गीता भवन समिति की एक आकस्मिक बैठक बैठक आयोजित की गई जिसमें समिति के कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान अग्रवाल के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को लोगों के बीच रखा गया।

बताया गया कि अग्रवाल पेशे से वकील थे और नंदा देवी गीता भवन कमेटी के कोषाध्यक्ष थे। उनके कार्यकाल में नंदा देवी मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शोक सभा में समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, हरीश बिष्ट, कुलदीप, रवि गोयल, एलके पंत, नवीन वर्मा, पंडित तारा दत्त एवं सर्वदलीय महिला समिति की मीना भैसोड़ा, विद्या बिष्ट, गीता मेहरा, भगवती बिष्ट, सोनिया कर्नाटक, सुधा पंत, गीता आर्य, कमला राजपूत, हरिता नेगी, गीता पांडे, गीता बिष्ट, गीता भंडारी, विमला बोरा, लकी वर्मा, गंगा पांडे, किरण साह, प्रेमा बिष्ट, दिनेश गोयल, नरेंद्र वर्मा, दिनेश शाह, सहित मंदिर समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।