Almora- जीबी पंत पर्यावरण संस्थान के निदेशक डॉ. रावल को दी गई श्रृद्धांजलि

28 अप्रैल 2021 अल्मोड़ा। गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान अल्मोड़ा (Almora) के जैवविविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केन्द्र से पूर्व से जुड़े हुए तथा…

pithoragarh-Dr. Condolences on Rawal's death

28 अप्रैल 2021

अल्मोड़ा। गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान अल्मोड़ा (Almora) के जैवविविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केन्द्र से पूर्व से जुड़े हुए तथा वर्तमान में कार्यरत वैज्ञानिक एवं शोधार्थियों ने संस्थान के निदेशक डॉ. रणवीर सिंह रावल की असमय मृत्यु पर उनके द्वारा हिमालयी क्षेत्र में किये गये अभूतपूर्व कार्यों तथा संस्थान को दिये गये उनके महत्वपूर्ण योगदानों को याद करते हुए भावपूर्ण श्रृद्धांजलि दी।

यह भी पढ़े….

Almora Breaking- कोरोना (Corona) से 3 और मौत, 40 लोग गवा चुके है जान

Almora- अस्पतालों में रखे वेंटिलेटरों को सुचारु किया जाए: प्रीति बिष्ट

ऑनलाईन माध्यम से कराई गई एक बैठक में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत जैवविविधत संरक्षण एवं प्रबंधन केन्द्र के अध्यक्ष डॉ० आई० डी० भट्ट ने किया तथा डॉ० रावल के व्यक्तित्व, कार्यकुशलता एवं नेतृत्व प्रतिभा से सभी को अवगत कराते हुए उन्हें याद किया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने विचार और अनुभव साझा किए।

इस दौरान संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ० उपेन्द्र घर, हिमालयन वन संस्थान, शिमला के निदेशक डॉ० एस०एस० सामन्त, संस्थान के सामाजिक आर्थिक विकास केन्द्र के अध्यक्ष डॉ. जी० सी० एस० नेगी, भारतीय वन्य जीव संस्थान के डॉ० बी० एस० अधिकारी, संस्थान के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस के नन्दी, डॉ. अनुराग तिवारी (चितकारा विश्वविद्यालय, चंडीगढ़) तथा प्रोफेसर ई०ए० सिरिल, संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आई.डी. भट्ट, डॉ. के० चन्द्र सेकर, डॉ. सुब्रत शर्मा, डॉ० सुरेश राणा, डॉ. संदीप रावत, डॉ. अरूण जुगरान, डॉ तरूण बेलवाल, डॉ. अमित बहुखंडी, डॉ. आशीष, डॉ. के० एस० कनवाल, तकनीशियन डॉ. किशोर कोठारी, डॉ. ललित गिरी, डॉ. कैलाश गैडा, डॉ. सतीश आर्या, डॉ० सुबोध ऐरी, डॉ. मीना पाण्डेय,

यह भी पढ़े….

Almora- पालिकाध्यक्ष ने की कोविड अस्पताल में आईसीयू बेड बढ़ाने की मांग

Almora- आर्मी कैंटीन अल्मोड़ा में ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू

डॉ. सुमित गैरोला, डॉ. सौम्या कान्त जोशी, डॉ. अरविन्द भट्ट, डॉ. अनिल विष्ट, डॉ. भावना पाठक, एवं डॉ. सुमितम, डॉ. वीना पांडे, डॉ. रवीन्द्र जोशी, डॉ. प्रवीण ध्यानी, डॉ. भावना कपकोटी, डॉ. रेनू सुयाल, डॉ. हरीश चंद्र अंगोला, डॉ. विक्रम नेगी, रवि पाठक, शाइनी ठाकुर, रेनु रावल, पुष्पा केवलानी, बसंत सिंह, लक्ष्मण सिंह, कुलदीप जोशी जखोला, पूजा भोजक, दीप्ति, विनीत सहित अन्य शोधार्थीयों ने डॉ० रावल को श्रृद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जुड़े डॉ० रावल के भाई कमल रावल तथा पुत्र रिषभ रावल भी जुड़े।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos