सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर गमगीन हुआ अल्मोड़ा, कल आयोजित होगी शोक सभाएं

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर अल्मोड़ा नगर में लोग दुख में डूब गये है। कल यानि गुरूवार को उनकी याद में श्रद्धांजलि और…

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर अल्मोड़ा नगर में लोग दुख में डूब गये है। कल यानि गुरूवार को उनकी याद में श्रद्धांजलि और शोक सभा आयोजित की जायेंगी।


नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने बताया कि नगरपालिका सभागार में गुरूवार को एक शोक सभा आयोजित कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धां​जलि दी जायेगी। उन्होंने सभी इस सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिये दो बजे नगरपालिका सभागार में पहुंचने की अपील की हैं।


इधर भारतीय जनता पार्टी दिन में 12:15 बजे चौघानपाटा में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर एक श्रद्धांजलि व शोक सभा आयोजित करेगी। यह जानकारी भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी ने दी।