अल्मोड़ा – अल्मोड़ा में पूर्व में सेवानिवृत्त जिला सूचना अधिकारी रणजीत सिंह रावत के निधन पर विभागीय कर्मचारियों के अलावा पत्रकारों ने भी गहरा शोक जताया है |
उनका 9 मई को दिल्ली में आकस्मिक निधन हो गया था ।
उनके निधन पर जिला सूचना कार्यालय अल्मोड़ा में दिवंगत आत्मा के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कार्मिकों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। दुःख की इस घड़ी उनके परिजनों को असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। श्री रावत पूर्व में जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा एवं अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर के पद पर कार्यरत् रहे थे। जनपद अल्मोड़ा में वे दिनाॅंक 18 मार्च, 2013 से 31 मई, 2014 तक जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत् रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा, विपिन चन्द्र, तारा दत्त पाण्डे, महेन्द्र नेगी, चन्दन लटवाल, कमला स्यूनरी के अलावा मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
पूर्व सूचनाधिकारी रणजीत रावत के निधन पर शोक जताया
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा में पूर्व में सेवानिवृत्त जिला सूचना अधिकारी रणजीत सिंह रावत के निधन पर विभागीय कर्मचारियों के अलावा पत्रकारों ने भी गहरा शोक…