हल्द्वानी। बुधवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला नैनीताल की एक बैठक मोर्चा के जिलाध्यक्ष महबूब अली के कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें चमोली में ग्लेशियर फटने के कारण कई लोगों की अकाल मृत्यु पर शोक (condolence) प्रकट किया गया तथा मृत आत्माओं की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
Almora news- दो प्रतिष्ठानों पर पर लगा जुर्माना, अधोमानक खाद्य पदार्थ बेचने का था आरोप
सभा में जिलाध्यक्ष महबूब अली द्वारा कहा गया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पूरी तरह से इस दुख की घड़ी में मृतक condolence परिवार वालों के साथ है प्रार्थना की गयी कि भगवान मृत परिवारों को इस दुख से पार पाने की सहनशक्ति दे।
Syalde news- रोडवेज व कार की सीधी टक्कर
बैठक में मुख्य रूप से मोर्चे के नगर अध्यक्ष युसुफ मलिक, जिला उपाध्यक्ष मो. इलियास, जिला मंत्री, महबूब आलम, हसीन अहमद, कोषाध्यक्ष महमूद मियाँ, सोशल मीडिया प्रभारी राजा कमाल, आबिद हुसैन, लाल मोहम्मद, मो० शादाब, अफसार, फैसल आदि लोग उपस्थित थे।