व्यापार मंडल के जिलाउपाध्यक्ष की पत्नी के निधन पर व्यापारियों ने जताया शोक

अल्मोड़ा-: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला एवं नगर इकाई ने संयुक्त रूप से एक शोक सभा का आयोजन किया इसमें जिले के उपाध्यक्ष…

Pithoragarh

अल्मोड़ा-: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला एवं नगर इकाई ने संयुक्त रूप से एक शोक सभा का आयोजन किया इसमें जिले के उपाध्यक्ष दीप लाल शाह की पत्नी श्रीमती नंदी शाह के काफी लंबे समय से बीमार होने के पश्चात हुई मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया गया। नंदी शाह 64 वर्ष की उम्र की थी । शोक सभा में उनके परिवार को इस दुख की घड़ी सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और कहा कि समस्त व्यापारी बंधु इस दुख की घड़ी में उस परिवार के साथ खड़े हैं।
शोक सभा में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डूखाने वाटरफॉल में परिवार सहित नहाने गए युवा साहिल के आकस्मिक मौत पर भी गहरा दुख व्यक्त किया गया। इतने बड़े पर्यटन स्थल पर सुरक्षा की व्यवस्था ना होने पर व्यापारी गण नाराज दिखाई दिए और ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुख की घड़ी को साहिल के पिताजी सरफराज एवं समस्त परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
शोक सभा में हल्द्वानी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के भुवन भंडारी एवं व्यापार मंडल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के निधन पर भी शोक प्रकट किया गया।
इस शोक सभा में जिला अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा,महासचिव मनीष जोशी मंटू, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला प्रभारी अनूप गुप्ता, दीप जोशी, चंपा जोशी, हरिकिशन, मुमताज कश्मीर ,किरण शाह, गिरीराज शाह, संजीव गुप्ता ,शरद अग्रवाल ,मोहम्मद साबिर ,हिमांशु कांडपाल, कमल बिष्ट, कमल गुप्ता,दिनेश मठपाल, नगर अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, महासचिव मनोज सिंह पवार, उपाध्यक्ष दीपेश जोशी, दीपक वर्मा, नवीन वर्मा , विजय भट्ट , अनीता रावत,वकुल शाह, नरेश बिष्ट,आनंद कनवाल, राकेश जोशी ,दिलीप ,किशोर ,हनसा , डी.डी भट्ट ,प्रकाश रावत आदि लोग उपस्थित थे।