यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की 80 वर्षीय माता सावित्री देवी की तबियत बिगड़ी हुई है। परिजनों ने बीते मंगलवार को उपचार के लिए उन्हें एम्स अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया था।
एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल जिरियाट्रिक वार्ड की विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी धर की देखरेख में उनकी प्रारंभिक जांच में उच्च रक्तचाप की शिकायत पाई गई है।इसके बाद उन्हें अन्य जरूरी रूटीन परीक्षण के लिए भर्ती किया गया है।
अभी उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। बुधवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स पहुंचकर सीएम की मां का हाल जाना।