Pithoragarh- एसआईटी पिथौरागढ़ में कंप्यूटर महोत्सव ‘कंप्यूटर हेकाथोन 2022’ का हुआ आयोजन

पिथौरागढ़। नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक ‘कंप्यूटर हेकाथोन 2022’ सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। इस वर्ष की थीम का…

IMG 20220423 WA0007

पिथौरागढ़। नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक ‘कंप्यूटर हेकाथोन 2022’ सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। इस वर्ष की थीम का नाम कोड मीट अप रखा गया था।

इस बार कंप्यूटर महोत्सव का यह आयोजन छात्र-छात्राओं के क्लब-22 की ओर से किया गया, जिसमें कंप्यूटर से संदर्भित डिजिटल मेनू कार्ड , शोर्टिंग वर्चुअलाइजेशन, वाइस असिस्टेंस, हॉस्पिटल इनफार्मेशन ट्रैकिंग सिस्टम, ई-लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम, मेक ट्रिप ईजी वेब एप्लीकेशन, मेलोडी म्यूजिक एंड्राइड एप्लीकेशन, इवेंट गैलरी वेबसाइट का निर्माण आदि क्रियाकलाप कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा किये गए।

इन कंप्यूटर जनित वेब एप्लीकेशंस के निर्माण का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को फ्री ऑफ कास्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ छात्र-छात्राओं में स्वरोजगार और इंटरप्रेन्योरशिप को बढावा देना है।
इस आयोजन का सम्पादन छात्र- छात्राओं के क्लब-22 के सदस्य सुमित द्विवेदी, देवेश महरा, बाबी कन्याल, नीरज कपकोटी ने किया।

इस दौरान कंप्यूटर विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो ज्योति जोशी और अध्यापक डॉ दिनेश नेगी, डॉ योगेश कोठारी, डॉ पुनीत चन्द्र वर्मा ने छात्र-छात्राओं के दलों को सुनियोजित तरीके से निर्देशित किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशासक एवं निदेशक जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं को सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।