छतोला में हवन यज्ञ व भंडारा के साथ भागवत कथा का समापन, सैकड़ों ऋद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

अल्मोड़ा। लमगड़ा विकासखंड के ग्राम छतोला में आयोजित भागवत कथा का आज हवन यज्ञ व विशाल भंडारा के साथ समापन हो गया है। समापन अवसर…

bhagwat 1

अल्मोड़ा। लमगड़ा विकासखंड के ग्राम छतोला में आयोजित भागवत कथा का आज हवन यज्ञ व विशाल भंडारा के साथ समापन हो गया है। समापन अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों ऋद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी व कलाकार हिमांशु कांडपाल समेत गीता कांडपाल, दुर्गा खुल्बे, अमित खुल्बे आ​दि लोग भी पूजा में सम्मिलित हुए। इसके अलावा आयोजकों में लक्ष्मी दत्त पान्डे , चिन्तामणी पान्डे, नवीन पाण्डे,पुरन पाण्डे , रिकू पाण्डे , नरेश पाण्डे , मनोज पाण्डे , दीपक पाण्डे समेत सभी ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद थे