complete re lockdown in bihar due to corona
बिहार। पूरे देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख पार कर चुका है। कोरोना corona वायरस के इसी प्रसार को रोकने के लिए बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
पूरे बिहार प्रदेश में 16 जुलाई से पंद्रह दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है जोकि 31 जुलाई तक लागू रहेगा। लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सुविधाओं को ही छूट दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में 5482 एक्टिव मामले चल रहे हैं।
सूचना के अनुसार राज्य के सभी व्यक्तियों/ संस्थानों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा। प्रदेश में यातायात को पूर्ण रूप से बंद किया गया है तथा किसी भी प्रकार की छूट देने का अधिकार जिला अधिकारियों को दिया गया है।