अल्मोड़ा ब्रेकिंग— खत्याड़ी में फर्जी मतदान की शिकायत,मॉक पोल के दौरान वीडियो रिर्काडिंग करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा जिले में मॉक पोल के दौरान वीडियो रिकार्डिंग करना एक युवक को महंगा पड़ गया। इस युवक ने मॉक पोल के दौरान वीडियो रिकार्ड…

News

अल्मोड़ा जिले में मॉक पोल के दौरान वीडियो रिकार्डिंग करना एक युवक को महंगा पड़ गया। इस युवक ने मॉक पोल के दौरान वीडियो रिकार्ड की थी। इस युवक को प्रशासन ने पकड़ लिया और मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाही शुरू कर दी हैं।वही खत्याड़ी पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान की शिकायत के बाद प्रशासन ने इसकी जांच की बात कही हैं।


जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी बूथ में मॉक पोल के दौरान एक युवक ने इसकी वीडियो रिर्काडिंग शुरू कर दी। इस पर उसे पकड़कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। वही पुलिस इस मामले में कार्रवाही कर रही हैं। खत्याड़ी पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान की शिकायत के बाद प्रशासन ने इसकी जांच की बात कही हैं।


इन दस्तावेजों से कर सकते हैं मतदान
-आधार कार्ड
–मनरेगा जॉब कार्ड
-बैंक-डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक
–श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वासथ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (smart card)
-ड्राइविंग लाइसेंस
-पैन कार्ड
–एनपीआर के तहत आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड
-भारतीय पासपोर्ट
–फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
-केंद्र, राज्य, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त पहचान पत्र
–सांसदों, विधायकों को जारी किए गए सरकारी (government)पहचान पत्र
-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(UDIED) कार्ड