अल्मोड़ा, 11 मार्च 2021- सामुदायिक रेडियो (community radio) कुमांऊवाणी ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामुदायिक रेडियो के साथ अपना 11 वां स्थापना दिवस मनाया।
यह कार्यक्रम लोगों की भागीदारी एवं क्षेत्रीय समुदाय के बीच जाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कहा गया कि रेडियो के 11 सालों का संचालन समुदाय की भागीदारी लोगों की आवश्यकता और उनके निराकरण के संदर्भ को अगर महसूस किया जाए तो रेडियो अपने उद्देश्यों में काफी हद तक सफल रहा है।
यह भी पढ़े..
Bhikiyasain- 2 दिवसीय शिवरात्रि (Shivratri) मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
Almora- इस स्कूल के बच्चों ने मनाई फूलदेई (Phool deyi)
कार्यक्रम में रेडियो (community radio) टीम के अलावा 11 सालों से निरंतर रेडियो सुनने वाले तारा सिंह डंगवाल, रेडियो संवाददाता गोपाल गुरुरानी ने अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर डॉ. नारायण, बचीं सिंह, नारायण सिंह रवि सिंह मौजूद रहे।