अल्मोड़ा में सामुदायिक सहभागिता संवाद(Community engagement dialogue) में शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग

Newsdesk Uttranews
5 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा: 24 फरवरी—ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक सहभागिता संवाद(Community engagement dialogue) का आयोजन गाँधी इंटर कॉलेज पनुवानौला में किया गया

ezgif-1-436a9efdef
Community engagement dialogue

इसमें जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया.गोष्ठी में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल व विशिष्ट अतिथि नरेंद्र बिष्ट ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, जागेश्वर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे, पूर्व डीसीबी अध्यक्ष दीवान सिंह भैसोड़ा व खंड विकास अधिकारी उमेद सिंह गैड़ा मौजूद रहे.

Community engagement dialogue

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया.इस दौरान नन्हे मुन्हे बच्चों ने सुंदर स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया.

Community engagement dialogue

मुख्य अतिथि गोविंद सिंह कुंजवाल ने संवाद कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि यह संवाद कार्यक्रम समाज मे चेतना लाने का काम करेगा.

prakash ele 1

उन्होने दिन प्रतिदिन शिक्षा के स्तर में गिरावट पर चिंता व्यक्त की और कहा कि आजादी जे इतने साल बाद भी हम शिक्षा के मूल उद्देश्य प्राप्त नही कर पाए हैं.

medical hall

मूल उद्देश्यों की पूर्ति हेतु हम सबको साथ मिलकर चलना होगा। तभी हम उसके उद्देश्य व लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं.

awasiya vishvvidhyalaya

इस अवसर पर जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल ने विद्यालय प्रबंधन समिति को विद्यालय की सरकार बताया कहा कि विद्यालय की भौतिक व शैक्षिक गुणवत्ता दोनों में जनप्रतिनिधियों की भी सांझी जिम्मेदारी है.

शिक्षा के गिरते स्तर हेतु सिर्फ शिक्षा विभाग ही दोषी न होकर जनप्रतिनिधि भी इसके जिम्मेदार है. कई शिक्षक सरकारी व निजी प्रयासों से बेहत्तर कार्य कर रहे है.

must see it


उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति पहले से ही रूपांतरण कर सहयोग कर रही है. आगे भी इस तरह का सहयोग जारी रहेगा.

must read it

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट ने कहा कि संवाद समन्वय से ही समाज को आगे ले जाया जा सकता है.

must read it


कार्यक्रम के संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी चन्दन सिंह बिष्ट ने कहा कि आज बिना शिक्षा के किसी भी पद को प्राप्त नही किया जा सकता है. जनप्रतिनिधियों से स्कूल के बाद फीड बैक लेने को कहा. मिलजुल आकर्षित व रोचक शिक्षा बनाने की अपील की.

see it also

उन्होंने नवोदय व राजीव नवोदय विद्यालय से संबंधित परीक्षाओं में बच्चों को शामिल करने की शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों से अपील की. उन्होंने कहा कि इस विकासखण्ड में शिक्षा को बेहत्तर बनाने हेतु सामुदायिक सहभागिता से हो सके इस उद्देश्य से यह संवाद कार्यक्रम रखा गया है.

शिक्षिका प्रेरणा गुरुरानी ने विद्यालयों में लागू सरकारी योजनाओं की जानकारी गोष्टी के मध्य रखा. साथ ही उन्होंने इस विकासखण्ड में संचालित बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों व उनमे कार्यरत शिक्षकों का सम्पूर्ण ब्यौरा रखा.

कई लोग मौजूद रहे सामुदायिक सहभागिता संवाद(Community engagement dialogue) कार्यक्रम में

इस अवसर पर प्रधानाचार्य माधो सिंह बिष्ट, दीवान सिंह भैसोड़ा, पीताम्बर पांडे, मनोज पंत, शिक्षक हरीश पांडे आदि ने अपने विचार रखे.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र बिष्ट ब्लॉक, गोविंद गोपाल, पीताम्बर पांडे पूर्व ब्लॉक प्रमुख, दीवान सिंह भैसोड़ा,माधो सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह, प्रधानाचार्य के एन चौसाली, प्रेरणा गुरुरानी प्रधानाचार्या, चंद्रशेखर वर्मा, मोनिका वर्मा, शिक्षक कमलेश पांडे, हेम भट्ट, नवीन जोशी, योगेंद्र रावत, ललित जोशी,

योगेश बिष्ट,पुष्पा जोशी, दीप पांडे,बसन्त भट्ट, किरण रावत, नीमा बिष्ट, मनोज पाठक, खान उमेर असगर,लक्ष्मण सिंह, दिनेश आर्या, किशन जोशी,विजय कुमार,महिपाल आर्या, दीपक कोहली रेखा गढ़िया, आदि कई शिक्षकों के अलावा मनोज पंत, आशीष बनोला, योगेश भट्ट ज्येष्ठ प्रमुख, ग्रामप्रधान लक्ष्मण डसीला, सावित्री जोशी, भीम राम, हेमा गैड़ा, मदन बोरा, राजेन्द्र प्रसाद, दीपा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा गैड़ा, शेखर पांडे, रवि टम्टा, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र महरा, भगवान भट्ट आदि कई जनप्रतिनिधियों ने गोष्ठी में प्रतिभाग किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र बिष्ट ने तथा कार्यक्रम का सुंदर संचालन शिक्षक डॉ बृजेश डसीला ने किया.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Joinsub_watsapp