पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित करेगा आयोग, अभ्यर्थियों का एक साल का इंतजार होगा खत्म

उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित कर दिया जाएगा। राज्य लोक सेवा आयोग इसकी तैयारियों में लगा हुआ है। परिणाम घोषित होने के…

n5786871041706613509724ef7d66cdd4591f9c6beedab10e594e45a7ca030c20258d4cfc5a53ab915a74d1

उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित कर दिया जाएगा। राज्य लोक सेवा आयोग इसकी तैयारियों में लगा हुआ है। परिणाम घोषित होने के बाद एक सप्ताह के बाद सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन होगा।

आयोग ने 23 से 26 फरवरी 2023 में पीसीएस मुख्य परीक्षा कराई थी। एक साल से अभ्यर्थी इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहें थे। कई अभ्यर्थियों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज की थी। जिसको लेकर आयोग से बात भी की गई। आयोग सचिव जीएस रावत द्वारा जारी सूचना के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधी कार्य होने के बाद अब स्क्रूटनी और रैंडम चेकिंग का काम किया जा रहा है।

फरवरी के तीसरे सप्ताह से पहले आयोग परिणाम जारी कर देगा। जिसके बाद एक सप्ताह के सफल हुए अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का काम होगा। जिसके 15 दिन बाद इंटरव्यू होगा।