कोरोना काल में सराहनीय कार्य(Commendable work) के लिए पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी सम्मानित

Commendable work

shobha samman 1

Commendable work

अल्मोड़ा:23 मई 2020—ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साईंस की ओर से अल्मोड़ा की पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी को कोरोना वायरस काल में संक्रमण से बचाव के प्रति जागरुकता (Commendable work)और सेवा के लिए सम्मानित किया है.

Commendable work

संस्था ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर देश के कुछ चुनिंदा लोगों को सम्मानित किया है, इसी के तहत अल्मोड़ा नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन एवं सोशल एक्टिविस्ट शोभा जोशी द्वारा लोगों में जागरूकता लाने तथा लॉक डाउन में जरूरतमंदों को खाना- राशन ,मास्क वितरण सहयोग करने की सराहनीय सेवाओं को ध्यान में रखते हुए शोभा जोशी को अवॉर्ड सर्टिफिकेट- पत्र प्रदान किया गया.

see here

जोशी ने संस्था के सभी पदाधिकारियों विशेषकर डॉ अंजू भंडारी एवं डॉ केडी आर्य का हार्दिक आभार व्यक्त किया है उधर शोभा जोशी की इस उपलब्धि पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है.

see here