सराहनीय:ग्रामीणों ने लिया बिनसर गाड़ को स्वच्छ रखने का संकल्प कूड़ा डालने वाले से वसूला जाएगा 5 हजार का जुर्माना

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा:ताकुला की ग्राम पंचायत बसौली की पहल पर विभिन्न संगठनों द्वारा यहां स्थित बिनसर गाड़ नदी में स्वच्छता अभियान चलाया गया. बिनसर गाड़ को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया . तय किया गया कि जो भी व्यक्ति नदी में कूड़ा डालेगा पंचायत उससे 500 रूपया अर्थदंड वसूलने के साथ ही उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करेगी.

ezgif-1-436a9efdef

इस अवसर पर दुकानदारों एवं जनता से अभियान में सहयोग करने की अपील की गयी.वक्ताओं ने कहा कि बिनसर गाड़ कोसी नदी की मुख्य सहायक नदी है क्षेत्र के सैंकड़ों गांवों के अलावा अल्मोड़ा में पेयजल आपूर्ति में बिनसर गाड़ की बड़ी भूमिका है, लेकिन नदी के आस-पास रहने वाले कतिपय लोगों द्वारा नदी में काफी कूड़ा डाला जा रहा है .

साथ ही यहां रह रहे नेपाली मजदूर नदी के आस पास खुले में शौच कर रहे हैं, जिससे नदी का पानी दूषित हो रहा है. जिन घरों में मजदूर रह रहेहैं, उनके मकान मालिकों से शौचालय बनाने काआग्रह किया गया.
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राधादेवी, जिला पंचायत सदस्य योगेश बाराकोटी, लोक प्रबंध विकास संस्था के ईश्वर जोशी, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष विरेन्द्रबिष्ट, गणानाथ घाटी संघर्ष समिति के सुनील बाराकोटी, सरपंच संगठन के अध्यक्ष डूंगर सिंह, मल्ला स्यूनरा विकास मंच के चंदन सिंह, राजेन्द्र सिंह, भूपाल रावत, राजूनेगी, गंगा सिंह, नन्दन सिंह,पुष्कार सिंह, मोहन सिंह नेगी, जगदीश सिंह, दीवान राम आदि उपस्थित थे.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1

Joinsub_watsapp