होटल शिखर के प्रबंध निदेशक राजेश बिष्ट ने कहा कि वह इस हालात में लोगों की मदद को पूरी तरह तैयार हैं। होटल में उन्होंने खाने पीने की व्यवस्था भी की है। और जो लोग शहर में फंस जाए तो उन्हें वह शरण देंगे और भोजन पानी की भी व्यवस्था करेंगे।
सराहनीय(Commendable):दुख की घड़ी में होटल शिखर की शानदार पहल, शहर में फंस चुके लोगों को आसरा देने का ऐलान, बुधवार को 11 लोगों को दी होटल में शरण
अल्मोड़ा:26 मार्च— पूर्ण कालीन लॉक डाउन के समाज का सिस्टम एक प्रकार से जाम जैसा हो गया है। लोग जहां हैं लगभग वहीं फंस गए…