सराहनीय:: आरोही आरोग्य केंद्र सतोली ने पूर्ण किए 1000 स्वास्थ्य कैंप

नैनीताल:: पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सोचनीय‌ स्थिति पर आरोही संस्था उम्मीद की किरण लेकर आई है।स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रही आरोही संस्था,…

Screenshot 2025 0405 181821

नैनीताल:: पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सोचनीय‌ स्थिति पर आरोही संस्था उम्मीद की किरण लेकर आई है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रही आरोही संस्था, सतोली, नैनीताल के आरोही आरोग्य केंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 कैंप पूरे कर एक मिशाल कायम की संस्था विगत 33 वर्ष से उत्तराखंड राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

यह जानकारी देते हुए संस्था को डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वर्तमान समय में संस्था का 24★7 का अस्पताल आरोही आरोग्य केंद्र , सतोली व सूनी बैंड देवीधुरा में अमृत क्लीनिक संचालित है जिससे 80 ग्राम के ग्रामवासी लाभांवित हो रहे है।
उन्होंने बताया कि मरीज को डॉक्टर के पास न आकर डॉक्टर को मरीज के पास ले जाने पर आधारित थीम हेतु संस्था प्रति माह 10 स्वास्थ्य कैंप का आयोजन पर्वतीय दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में कर रही है जिसमें प्रति माह 600 से अधिक परिवार स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ ले रहे है।
उन्होंने बताया कि आरोही आरोग्य केंद्र में जनरल फिजियेशन 02, रेडियोलॉजिस 01, लैब टेक्नीशियन 01, फार्मासिस्ट 01, नर्स 03 व पैरामेडिकल स्टाफ 03 स्टाफ अपनी नियमित सेवाएं प्रदान कर रहे है। वही संस्था के पास सचल चिकित्सा वाहन व एम्बुलेंस है जिसके अल्ट्रासाउंड, खून जांच के साथ दवा वितरण कार्य कैंप के दौरान नजदीकी ग्राम स्तर पर किया जाता है।
उन्होंने बताया कि सचल वाहन सेवा का सबसे अधिक लाभ गर्भवती महिलाओं ले रही है जिन्हें अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है जिससे समय के साथ अतिरिक्त व्यय में भी बचत हो रही है।यह गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है।