Colors of folk culture gathered in Ramganga festival
अल्मोड़ा/भिकियासैंण, 04 दिसंबर 2021- राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण के खेल मैदान में चंद्रोदय सोशल वैलफेयर फाउन्डेशन की ओर से में चल रहे रामगंगा महोत्सव ( festival)में लोक संस्कृति के विविध रंग दिख रहे हैं।
महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी, बच्चों के कार्यक्रमों ने खूब वाहवाही लूटी।
शानदार ताल में गाए जाने वाले झोड़ा गायन में जहां लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया वहीं चांचरी की प्रस्तुति ने चार चांद लगा दिए।
शनिवार को राइका,जीजीआईसी,गोड ग्रेस अकादमी,सनराइज,शिशु मंदिर आदि शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने आंचलिक परिधानों में सजधज कर लोक नृत्य,झोड़ा व लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
Ramganga festival के कार्यक्रम में शनिवार को मुख्य अतिथि भाजपा नेता महेंद्रसिंह अधिकारी रहे। मंच का संचालन पूर्व जिपं सदस्य लीला बिष्ट ने किया।
इस मौके पर फाउन्डेशन चेयरमेन दानसिंह बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष विजय लटवाल,महोत्सव अध्यक्ष दीपक बिष्ट,ज्योतिका इन्डेन गैस के प्रबंधक महेंद्र बिष्ट, बाड़नाथ सोसाइटी अध्यक्ष बालमनाथ, संयोजक बिरेंद्र बिष्ट, राज रौतेला, देव रौतेला, तारादत्त शर्मा आदि मौजूद थे।