Collision between roadways bus and dumper
अल्मोड़ा, 05 जुलाई 2022- मासी चौखुटिया से यात्रियों को लेकर अल्मोड़ा आ रही रोडवेज बस(roadways bus) और डंपर में सीधी टक्कर हो गई।
घटनाक्रम में सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं, कुछ यात्रियों को चोट आई है। वहीं सड़क अवरुद्ध हो जाने से जाम लग गया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार यानि 05 जुलाई को सुबह करीब 08:00 बजे 112 नबंर पर सूचना आई।
जिसमें कहा गया कि ग्राम कि ग्राम छानागोलू में एक रोडवेज़ (roadways bus)और डंपर का एक्सीडेंट हो गया है जिस सूचना पर चौकी बग्वालीपोखर से तुरंत मौक़े पर संजय कुमार एवं कुंदन गिरी को भेजा गया और थाने से उप निरीक्षक मोहन सिंह सोन मय फोर्स के थाने से रवाना होकर मौके पर पहुँचे घटना का विवरण इस प्रकार है।
रोडवेज(roadways bus) संख्या UK-07- PA 2966 जो मांसी से चलकर अल्मोड़ा को जा रही थी जिसमे तीन लोग मामूली रूप से चोटिल है जिसमें रमेश चन्द्र फुलारा पुत्र भोला दत्त फुलारा निवासी चौखुटिया , आशीष पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 4 वर्ष निवासी मनेला थाना द्वाराहाट, तथा लीलाधर मठपाल पुत्र स्व0 गंगा दत्त मठपाल निवासी चौखुटिया उम्र 74 वर्ष,जिनको स्थानीय स्तर पर इलाज करा कर घर भेज दिया गया।
वहीं डंपर संख्या UK-04 -CB -8937 का ड्राइवर बालम सिंह दीवान सिंह निवासी ग्राम झिरोली थाना सोमेश्वर जो कि पेट मे दर्द बता रहा है को उपचार हेतु उसके गाड़ी मालिक के माध्यम से रानीखेत अस्पताल भेजा गया।
पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है जिसे खुलवाने की कार्यवाही की जा रही है।