विश्वविद्यालय की परीक्षा दे रहा छात्र मिला कोरोना corona पाॅजिटिव

college student found corona positive in Bageshwar बागेश्वर। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हो रही परीक्षाओं पर भी कोरोना corona का ग्रहण लगने लगा है। बागेश्वर स्थित…

corona

college student found corona positive in Bageshwar

बागेश्वर। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हो रही परीक्षाओं पर भी कोरोना corona का ग्रहण लगने लगा है। बागेश्वर स्थित महाविद्यालय में जब आज परीक्षाएं शुरू हुई तो थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान 24 छात्रों का तापमान मानक से अधिक प्राप्त हुआ जिन्हें एहतियातन अलग से बैठाया गया।

बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी 24 छात्रों का तापमान नापते हुए कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया। 1 घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग ने सूचना दी कि इनमें से एक छात्र कोरोना पॉजिटिव है जिसे स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस के आने के बाद इसे क्वारंटाइन किया गया।

महाविद्यालय द्वारा भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के पूरे प्रयास किए गए थे। सभी छात्रों को मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कॉलेज में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया तथा सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।