उठी मांग:- एसएसजे परिसर के शिक्षकों की ना लगे चुनाव ड्यूटी

अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के शिक्षकों के संगठन अल्मोड़ा कैंपस कुमाऊ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन(एकता) ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर परिसर के शिक्षकों को…

IMG 20190110 WA0035
IMG 20190110 WA0035
photo -uttranews

अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के शिक्षकों के संगठन अल्मोड़ा कैंपस कुमाऊ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन(एकता) ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर परिसर के शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से विरत रखने की मांग की है | संगठन ने इससे पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री के पत्र का भी हवाला देते हुए पूर्व की तरह परिसर के शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी नहीं लगाए जाने की मांग की है | ज्ञापन में एकता के महासचिव डा. नवीन भट्ट ने कहा कि एसएसजे परिसर स्वायत्तशासी संस्थान है और यहां के शिक्षक राजनीतिक दलों व कई बार चुनावों में भी सक्रिय रहते हैं | उन्होंने डीएम से पहले की तरह परिसर के शिक्षकों व कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से विरत रखने की मांग की है |

IMG 20190110 WA0012