Cold wave : उत्तराखंड में चल रही है भयानक कोल्ड वेव, जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार भयानक Cold wave देखने को मिल रही है। इस शीतलहर के कारण लोगों का जीना दुश्वार हुआ है।…

weather update

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार भयानक Cold wave देखने को मिल रही है। इस शीतलहर के कारण लोगों का जीना दुश्वार हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राज्य के कुमाऊं, गढ़वाल, जौनसार सभी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है

उत्तराखंड के लोग अब राज्य में मौसम के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं और अब इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा भी एक अपडेट ( Weather Update) जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अब धीरे-धीरे पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो रहा है। बुधवार को कुछ इलाकों में इसका प्रभाव भी देखा जा सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में अब छिटपुट बूंदाबांदी भी हो रही है।

विक्रम सिंह के अनुसार, 27 जनवरी से राज्य में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा उत्तराखंड के कुमाऊं के ज्यादातर हिस्सों में 27 से 31 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा तथा धूप भी खिली रहेगी जिससे लोगों को cold wave से राहत मिलेगी।

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोहरा ठंड को बढ़ाने का काम कर रहा है। जिससे यहां भी Cold Wave का असर साफ देखा जा रहा है। ऊधम सिंह नगर नैनीताल के मैदानी इलाकों में बीते मंगलवार को कोहरा छाया रहा जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। विक्रम सिंह के अनुसार राज्य के मैदानी इलाकों में अगले 2 दिन कड़ाके की ठंड जारी रहेगी, यानी कि मैदानी इलाकों में लोगों को और 2 दिन तक Cold Wave का सामना करना पड़ेगा।