सरोवर नगरी (nainital) सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम ने फिर बदली करवट,ठंड में हुआ इजाफा

हिमानी बोहरा नैनीताल (nainital)। सरोवर नगरी में बुधवार को मौसम विभाग के भविष्यवाणी के अनुसार मौसम ने करवट बदली सुबह से आसमान में हल्के बादल…

nainital

हिमानी बोहरा

नैनीताल (nainital)। सरोवर नगरी में बुधवार को मौसम विभाग के भविष्यवाणी के अनुसार मौसम ने करवट बदली सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए रहे हालांकि बीते दिनों के मुताबिक गुरूवार को को सूर्यदेव के दर्शन नही हुए। कोहरे के कारण तापमान में काफी गिरावट देखी गई।

इधर हो रहे थे फेरे, दूल्हे की कोरोना (corona) रिपोर्ट आ गई पॉजिटिव, और यह हुआ

बीते एक सप्ताह से नैनीताल (nainital) नगर में लगातार ठंड में इजाफा हो रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बर्फवारी भी जल्दी ही हो सकती है।

उत्तराखंड से बड़ी खबर— यहां दुकान के अंदर मिला खून से लथपथ शव (Dead body), मचा हड़कंप

गुरूवार को नगर में पर्यटको की संख्या भी काफी कम देखने को मिली इस दौरान सैलानियों द्वारा नैनीझील में वोटिंग का आनंद लिया गया व मल्लीताल पंत पार्क की फड़ बाजार से जमकर खरीददारी करते हुए भी देखा गया ठंड से बचने के लिये पर्यटकों ने गर्म कपड़ों की भी खरीददारी की।खबर लिखे जाने तक नैनीताल में हल्की बूदाबांदी शुरू हो गई थी।

nainital me garm kapdo ki khariddari karte paryatak
नैनीताल में गर्म कपड़ों की खरीददारी करते हुए पर्यटक

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें