दिल्ली-नोएडा में ठंड और स्मॉग से बच्चों की पढ़ाई पर असर,अब नई टाइमिंग से खुलेंगे स्कूल

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का असर अब स्कूलों तक पहुँच गया है। ठंड और बढ़ते प्रदूषण के चलते, नोएडा और दिल्ली में स्कूलों के समय और…

UP Rain Alert: After Delhi, now cold will increase in UP too, there will be rain in these districts, see weather update

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का असर अब स्कूलों तक पहुँच गया है। ठंड और बढ़ते प्रदूषण के चलते, नोएडा और दिल्ली में स्कूलों के समय और पढ़ाई के तरीके में बदलाव किए जा रहे हैं। ये बदलाव बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।

नोएडा में स्कूलों का नया समय:

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी और जेवर जैसे इलाकों के स्कूलों को 17 दिसंबर से नया समय दिया गया है। अब स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे और दोपहर 2:25 बजे बंद होंगे। छोटे बच्चों (प्री-नर्सरी से दूसरी कक्षा) और बड़े बच्चों (तीसरी से बारहवीं कक्षा) के लिए स्कूल अलग-अलग समय तय कर सकते हैं, लेकिन सुबह 9 बजे से पहले क्लास नहीं लगेंगी। कई स्कूलों ने अभिभावकों को इसके बारे में सूचना भेज दी है। बसों के समय में भी बदलाव किया गया है; कई स्कूलों ने बसों के समय को एक घंटा पीछे कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल ने भी अपनी नई बस टाइमिंग जारी कर दी है।

कड़ाके की ठंड और कोहरा:

मौसम विभाग ने बताया है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है। आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ने की आशंका है। 17 से 22 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रह सकता है। सुबह और रात को घना कोहरा और शीतलहर चलने की आशंका है।

दिल्ली में हाइब्रिड क्लासें:

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण, GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) -3 लागू कर दिया गया है। इसके चलते, दिल्ली के सभी स्कूलों में 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में होगी। 17 दिसंबर से निर्माण कार्य पर रोक और BS-4 पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध भी लगाया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर:

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के कारण एनसीआर में ठंड और बढ़ सकती है। तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

सावधानी जरूरी:

स्कूल प्रशासन और अभिभावकों से अपील की गई है कि बच्चे गर्म कपड़े पहनकर स्कूल जाएँ और यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। इस कठिन मौसम में सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।