पिथौरागढ़। कोविड -19 गाइडलाइन तथा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू धारा- 144 व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर राजनैतिक सभा आयोजित करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाना कनालीछीना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Dehradun :: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने लिखा पत्र, अब नहीं लड़ना चाहता हूं चुनाव
पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि विगत 14 जनवरी को कनालीछीना क्षेत्र के ग्राम हचीला में राजनैतिक सभा का आयोजन कर आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया गया।
India की tennis superstar Sania Mirza ने संन्यास लेने का किया ऐलान, 2022 होगा आखिरी सीजन
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने थाना प्रभारी कनालीछीना को मामले की जांच का आदेश दिया गया । एसआई आरती की जांच में पुष्टि हुई कि ग्राम हचीला में जमन सिंह नेगी पुत्र फकीर सिंह के घर के आंगन में दिन में 11से 2 बजे के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजनैतिक सभा आयोजित की थी।
Uttarakhand election 2022 – रानीखेत में बीजेपी के टिकट के इंतजार में आम आदमी पार्टी, क्या है कहानी
कार्यक्रम में 20-25 कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिसमें आदर्श आचार संहिता, धारा- 144 और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया। इस पर सभी व्यक्तियों के विरूद्ध थाना कनालीछीना में आईपीसी की धारा 188, 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि जनसभा में उपस्थित सभी लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।