पिथौरागढ़। सीओ 80 बीएन एनसीसी पिथौरागढ़, लेफ्टिनेंट कर्नल बी.एस. तारागी ने नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से मुलाकात की तथा कैडेट्स को अपना मार्गदर्शक दिया।
इस दौरान उन्होंने संस्थान का दौरा करके बहुत खुश व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कालेज के छात्र सभी परिस्थितियों को संभालने के लिए काफी स्मार्ट हैं, और भविष्य के अधिकारी हैं। वह कैडेटों के आचरण और अनुशासन से बहुत प्रभावित हुए। वहीं कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया।