Corona report of driver of Almora CMO office is Positive.6 cases surfaced today
अल्मोड़ा, 25 जुलाई 2020- अल्मोड़ा में शनिवार को भी कोरोना के छह मामले सामने आए. यहा सीएमओ कार्यालय में चालक पद पर तैनात कर्मचारी की रिपोर्ट भी पाँजीटिव आई है.
आज की रिपोर्ट में दो स्वास्थ्य कर्मी हैं, दो का कोरोना संक्रमितों से नजदीकी संबंध रहा है दो की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं आई है.
आज की रिपोर्ट के बाद अल्मोड़ा में संक्रमितों की कुल संख्या 264 पहुंच गई है, अल्मोड़ा में एक्टिव केस भी 59 है जबकि अभी भी 1529 सैंपलों के परिणाम की प्रतीक्षा है.
स्वास्थ विभाग के चालक की रिपोर्ट पाँजीटिव आने पर विभाग में हड़कंप मच गया है सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच कराने की तैयारी है हांलाकि कई कर्मचारियों की जांच कराई जा चुकी है उन्ही के साथ स्वास्थ्य विभाग का चालक भी पाँजीटिव आया है.
सीएमओ कार्यालय के वाहन चालक के अलावा आज जो पाँजीटिव आए हैं उनें 3 सल्ट के हैं
कोरोना पाँजीटिव नायब तहसीलदार के माता पिता, एक तहसील कर्मी की रिपोर्ट भी पाँजीटिव आई है.कोआपरेटिव बैंक कर्मी व उनके पति की जांच रिपोर्ट भी इसी हेल्थ बुलेटिन में शामिल है.