देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने 6 जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों का तबादला कर दिया है। डॉ. संजय जैन को देहरादून, डॉ. मनु जैन को टिहरी, डॉ. डीपी जोशी को बागेश्वर, डॉ. मनोज शर्मा को ऊधमसिंह नगर, डॉ. मनीष दत्त को हरिद्वार और डॉ. आरसीएस पंवार को उत्तरकाशी भेजा गया है।
वहीं कुल 11 डॉक्टरों के तबादले भी किए गए हैं। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से जारी आदेश में देहरादून के सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती को कोरोनेशन अस्पताल में परामर्शदाता के बनाया गया है। वह सप्ताह में तीन दिन दून अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड करेंगे।
पौड़ी जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बृजेश भारद्वाज को कोटद्वार ट्रांसफर किया गया है,जबकि उनकी जगह कोटद्वार से डॉ. आदित्य को लाया गया है। नैनीताल में तैनात डॉ. सुनीता चुफाल को अपर निदेशक बनाया गया है।