स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) के लिए केंद्र की ओर से लाए गए संशोधित अध्यादेश का CM ने किया स्वागत

देहरादून, 23 अप्रैल 2020कोरोना वायरस (Corona virus) की दहशत के बीच फ्रंटलाईन में कार्यरत डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए…

cm

देहरादून, 23 अप्रैल 2020
कोरोना वायरस (Corona virus) की दहशत के बीच फ्रंटलाईन में कार्यरत डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers)
के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए संशोधित अध्यादेश का सीएम ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, राज्य में डॉक्टरों व ​स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) के साथ दुर्व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने कहा कि इससे कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाईन में कार्यरत हमारे चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) को सुरक्षा मिलेगी.

सीएम ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि अपनी जान को खतरे में डालकर हमारी जान बचाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों (Health workers) के साथ कुछ लोग दुर्व्यवहार करते हैं. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

सीएम ने कहा कि वह चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों (Health workers) को विश्वास दिलाते हैं कि उनकी सुरक्षा के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है. कोरोना वारियर्स का सम्मान हम सभी का दायित्व है. चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों (Health workers) के साथ दुर्व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.