Nainital News- मुख्यमंत्री रावत (Cm Trivendra Singh Rawat) कल नैनीताल व अल्मोड़ा में

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm trivendra singh rawat) शनिवार को जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। हिमानी रौतेलानैनीताल, 26 फरवरी 2021- सूबे के मुख्यमंत्री…

Cm tsr in almora visit

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm trivendra singh rawat) शनिवार को जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं।

हिमानी रौतेला
नैनीताल, 26 फरवरी 2021- सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm trivendra singh rawat) शनिवार को जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं।


नैनीताल जनपद के जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री (cm trivendra singh rawat) शनिवार सुबह 10:25 बजे जीटीसी हेलीपेड देहरादून से प्रस्थान कर 11:30 बजे आर्मी हेलीपेड से नैनीताल के कैलाखान पहुचेंगे।

यह भी पढ़े…….

Pithoragarh- आंवला घाट पेयजल योजना से कोई भी अवैध कनेक्शन नहीं: ईई

अल्मोड़ा— कांंग्रेस (Congress) की बूथ कमेटियों का गठन शुरू, रैलापाली वार्ड से हुई शुरुआत

जानकारी के वहीं से मुख्यमंत्री 11:35 बजे टीआरसी सूखाताल परिसर में जिले की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद वह राज्य अतिथि गृह पहुचेंगे।

सीएम तीन बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल से प्रस्थान कर भवाली कैंची धाम बाबा नीम करौली आश्रम के दर्शन करते हुए शाम साढ़े पांच बजे वन विश्राम गृह रानीखेत पहुचेंगे। रात्रि विश्राम वह रानीखेत में करेंगे। 28 को सीएम द्वाराहाट में जनसभा को संबोधित करेंगे।

उत्तरा न्यूज चैनल के इस लिंक को क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw