सीएम त्रिवेन्द्र रावत का कांग्रेस पर बड़ा हमला कहा— कांग्रेस ने कभी भी आजादी के लिए प्रस्ताव तक पास नहीं किया पढ़े पूरी खबर

सीएम त्रिवेन्द्र रावत का कांग्रेस पर बड़ा हमला कहा— कांग्रेस ने कभी भी आजादी के लिए प्रस्ताव तक पास नहीं किया पढ़े पूरी खबर

देखें संबंधित वीडियो

अल्मोड़ा— मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला किया,सर्किट हाउस अल्मोड़ा में उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून पर आजादी के तुरंत बाद फैसला ले लिया जाना चाहिए था।

पर किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश में जनता को सीएए को लेकर गुमराह करने वाली कांग्रेस का इतिहास है कि इसने जब तक तिलक कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बने आजादी के लिए अपनी बैठकों में एक प्रस्ताव तक पास नहीं किया।

सीएम रावत ने साफ किया कि वह इतिहास के विद्यार्थी रहे हैं और अपने अध्ययन के आधार पर वह कह सकते हैं कि कांग्रेस जो अपना 135वां स्थापना दिवस मना रही है उसने जब तक बाल गंगाधर तिलक इसके अध्यक्ष नहीं बने आजादी के संग्राम के लिए एक प्रस्ताव तक पास नहीं किया। यह कांग्रेस का इतिहास है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बोल्ड लेकिन जरूरी निर्णय लिया है जो धारा 370 हटाने, राममंदिर निर्माण मार्ग प्रसस्त करने जैसे निर्णयों की तरह साहसिक है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वास्तव में डिवाइड एंड रूल की राजनीति करती रही है। प्रेशर कूकर के सेफ्टी वाल्ब की अवधारणा पर इसके आंदोलन होते हैं। अंग्रेजो के खिलाफ होने वाले आंदोलनों को भी यह इसी रणनीति से ट्रीट करती रही।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और  9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व  न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर  uttranews  को सब्सक्राइब करें…….