627 किमी यात्रा कर सीएम से मिले मुनस्यारीवासी, सीमांत क्षेत्र की समस्याओं से सीएम को कराया अवगत

पिथौरागढ़/ देहरादून। मुनस्यारी के तीन ग्राम पंचायतों का प्रतिनिधिमंडल 627 किमी की कठिन यात्रा कर दून पहुंचा| प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से…

पिथौरागढ़/ देहरादून। मुनस्यारी के तीन ग्राम पंचायतों का प्रतिनिधिमंडल 627 किमी की कठिन यात्रा कर दून पहुंचा| प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर शिक्षा,स्वास्थय, सड़क,मोबाइल टावर आदि समस्याओं को उनके सामने उठाया| सीएम ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि एक मुख्यमंत्री की विधान सभा होने के बाद भी मूल समस्याए आज भी बनी हुई है

बकौल सीएम कहा कि हमारी सरकार पहले दुरस्थ क्षेत्रो का विकास कर रही है, इसी क्रम में होकरा,खोयम,गौला क्षेत्र का भी विकास होगा| भाजपा के मुख्य मीड़िया प्रभारी जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में सीएम आवास दून में होकरा, खोयम,गौला के प्रतिनिधि मंडल ने भेट की मां भगवती हुकारा देवी के मंदिर का फोटो व पारमपंरिक रिगांल के गुलदस्ते को सीएम रावत को सौपा गया होकरा के ग्राम प्रधान सुदंर मेहता, बलवंत मेहता,मोहन मेहता,गोपाल सिंह,जसमल सिंह,दुर्गा सिंह, सामाजिक कार्यकर्ती गुंजन बिष्ट, पूजा थापा ने एक- एक करके दर्जनों समस्याओं को रखा. होकरा इंटर कालेज में शिक्षक नहीं है| इंटर कालेज का भवन निर्माण तक नहीं हुआ है| बोर्ड परीक्षा का केन्द्र बनाने की मांग की गई| कहा कि एएनएम के नहीं होने से नैनीहालो व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए 27 किमी दूर तेजम जाना पड़ता है| मोबाईल टावर नहीं होने के कारण रामगंगा नदी के आर पार बसे बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले की बीस हजार की आवादी संचार क्रांन्ति से कोसो दूर है| होकरा देवी मेला स्थल के सौन्दर्यीकरण के लिए बजट देने की गुहार लगाई

गईखोयम,गौला,होकरा ग्राम पंचायतों की अन्य समस्याओं को भी उठाया गया और पत्र भी सौंपा गया| भाजपा नेता जगत मर्तोलिया ने कहा कि सीएम रावत जी ने एक एक बिन्दू को ध्यानपूर्वक सुना| क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का एक एक करके निराकरण होगा|