अल्मोड़ा, 19 मार्च 2025
जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री उदीमान उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत जनपद के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना के तहत 150 बालकों और 150 बालिकाओं को प्रतिमाह ₹1500 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 100 बालकों और 100 बालिकाओं को प्रतिमाह ₹2000 की छात्रवृत्ति मिलेगी।
◆ छात्रवृत्ति के लिए आयु सीमा और पात्रता📌
मुख्यमंत्री उदीमान उन्नयन योजना के तहत 08 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को ही छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। वहीं, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 14 से 23 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति मिलेगी।
◆ चयन प्रक्रिया ऐसे होगी⏳
छात्रवृत्ति के लिए खिलाड़ियों का चयन विभिन्न स्तरों पर गठित समितियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। अंतिम चयन जनपद स्तर पर ट्रायल्स के माध्यम से होगा।
◆ आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज📝
प्रतिभागी का उत्तराखण्ड राज्य का स्थायी निवासी होना जरूरी है। आवेदन के समय निम्नलिखित दस्तावेजों की सत्यापित प्रति साथ लानी होगी:
✔️ आयु प्रमाण-पत्र
✔️ आधार कार्ड
✔️ स्थायी निवास प्रमाण पत्र
◆ आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि📅
पंजीकरण प्रक्रिया 15 मार्च, 2025 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी और 31 मार्च, 2025 को शाम 05:00 बजे तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को Khelouk.in पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना अनिवार्य है। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, अल्मोड़ा या खेल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.sports.uk.gov.in/scholarship पर विजिट कर सकते हैं।