सड़क पर रोटी फेंकने पर सीएम रेखा गुप्ता सख्त, युवक से कहा– यह आस्था नहीं, लापरवाही है, वीडियो वायरल

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार को राजधानी के दौरे पर थीं। इस दौरान उनके काफिले के सामने एक ऐसा नजारा आया, जिसे देखकर उन्होंने…

n6599771951744468924712bff066265378d99434735710127722d39b9ed4358423ad78c1cb357c9ed8bec9

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार को राजधानी के दौरे पर थीं। इस दौरान उनके काफिले के सामने एक ऐसा नजारा आया, जिसे देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और मौके पर जाकर खुद हस्तक्षेप किया।

https://x.com/gupta_rekha/status/1910953253073793377?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1910953253073793377%7Ctwgr%5E3658e0f714d522f6719e6c66ccefe59d654b3340%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

मामला राजधानी की एक सड़क का है, जहां एक व्यक्ति बीच सड़क पर खड़ी गाय को रोटी खिला रहा था। यह देखकर सीएम ने गाड़ी रुकवाई और उस व्यक्ति के पास जाकर बातचीत की। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री उस व्यक्ति से हाथ जोड़कर कहती हैं कि बीच सड़क पर इस तरह गायों को रोटी न खिलाएं। शख्स ने सीएम की बात मानते हुए कहा कि वह आगे से ऐसा नहीं करेगा। इस दौरान वहां कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया, जिसे सीएम के सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने जल्द ही नियंत्रित कर लिया।

बाद में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “आज राजधानी में भ्रमण के दौरान देखा कि एक व्यक्ति ने अपनी कार से सड़क पर रोटी फेंकी, संभवतः गाय को खिलाने के उद्देश्य से। मैंने उससे अनुरोध किया कि ऐसा दोबारा न करें। रोटी केवल भोजन नहीं, हमारी संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक है। सड़क पर इसे फेंकने से न केवल पशुओं की जान को खतरा होता है, बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है।”

उन्होंने कहा कि अगर कोई पशुओं को भोजन कराना चाहता है, तो उसे गोशाला या किसी निर्धारित स्थान पर करें। यह हमारी जिम्मेदारी और संस्कारों की पहचान है। साथ ही, सीएम ने सभी दिल्लीवासियों से अपील की कि सड़क पर रोटी या भोजन न फेंकें।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक कुछ गायें आ गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए ठोस उपाय किए जाएं।