मुख्यमंत्री (cm rawat) ने दिए 40 वर्ष पूर्व बन चुके गैराड़ बैंड से धौलछीना को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में डामरीकरण के निर्देश

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm rawat) ने गैराड़ बैंड से धौलछीना को जोड़ने वाले सड़क मार्ग में डामरीकरण के निर्दश दिए हैं। अल्मोड़ा, 14 फरवरी…

cm rawat

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm rawat) ने गैराड़ बैंड से धौलछीना को जोड़ने वाले सड़क मार्ग में डामरीकरण के निर्दश दिए हैं।

अल्मोड़ा, 14 फरवरी 2021- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm rawat) ने गैराड़ बैंड से धौलछीना को जोड़ने वाले सड़क मार्ग में डामरीकरण के निर्दश दिए हैं।

Almora news- अल्मोड़ा को हैरिटेज शहर बनाने को लेकर जनचेतना मुहिम चलाने का निर्णय

उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल द्वारा देहरादून में दिए गए ज्ञापन पर सीएम रावत (cm rawat) ने pwd के मुख्य अभियन्ता को यह निर्देश दिए हैं।


ज्ञापन में पिलख्वाल ने मांग कहा कि इस मार्ग का निर्माण 40 वर्ष पहले हो चुका है और इसमें प्रथम व व दूसरे चरण का सोलिंग कार्य भी हो गया है लेकिन सड़क में डामरीकरण नहीं होने से धौलछीना, बेरीनाग, मुनस्यारी, आदि क्षेत्रों में सुगम यात्रा नहीं हो पा रही है, क्योंकि इस मार्ग से अल्मोड़ा से धौलछीना की दूरी 5 से 10 किमी कम हो जाएगी।


पिलख्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को त्वरित कार्रवाई करने को कहा है।

उत्तरा न्यूज के इस लिंक को क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw