सीएम रावत कल अल्मोड़ा में,साथ में आएंगे हिमाचल के सीएम

सीएम रावत कल अल्मोड़ा में,साथ में आएंगे हिमांचल के सीएम अल्मोडा| मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत एवं हिमाचंल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार 29 अक्टूबर…

cm uttarakhand

सीएम रावत कल अल्मोड़ा में,साथ में आएंगे हिमांचल के सीएम

अल्मोडा| मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत एवं हिमाचंल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार 29 अक्टूबर को अल्मोडा जनपद भ्रमण पर आ रहे है।
यह जानकारी देते मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री रावत प्रात 8:45 बजे जीटीसी हेलीपेड देहरादून से प्रस्थान कर 9:45 बजे खेल मैदान डोबबगड़ हैलीपेड सोमेश्वर अल्मोडा पहुचेंगें। श्री रावत 9:50 बजे हैलीपेड डोबबगड़ से कार द्वारा प्रस्थान कर 10:10 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूपाकोट मे कोसी पुर्नउद्वार कार्यक्रम की प्रगति बैठक की समीक्षा करेगे। श्री रावत 10:30 बजे पदयात्रा द्वारा 10:40 बजे ग्राम सूपाकोट सोमेश्वर में महेन्द्र दत्त पाण्डे जी के स्वर्गीय पिताजी के पीपलपानी मे सम्मिलित होंगे। 
मुख्यमंत्री 11 बजे रनमन सोमेश्वर से कार द्वारा प्रस्थान कर 11:20 बजे खेल मैदान डोबबगड हैलीपेड सोमेश्वर पहुचेंगे जहां से वे सहस्त्रधारा हैलीपेड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगेे।