देहरादून- सीएम के ओएसडी उर्वा दत्त भट्ट की पत्नी का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद चल रहा था उपचार

सीएम के ओएसडी उर्वा दत्त भट्ट की पत्नी का निधन

Corona

Dehradun – Wife of CM OSD Urva Dutt Bhatt, dies, treatment underway after Corona infection सीएम के ओएसडी उर्वा दत्त भट्ट की पत्नी का निधन

सीएम के ओएसडी उर्वा दत्त भट्ट की पत्नी का निधन

देहरादून:- सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के ओएसडी उर्वा दत्त भट्ट की पत्नी वर्षा भट्ट का निधन हो गया है|

कोरोना संक्रमित होने के बाद भट्ट दंपति एक निजि अस्पताल में भर्ती थे|देर रात तबियत खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर में शिफ्ट किया गया था |(सीएम के ओएसडी उर्वा दत्त भट्ट की पत्नी का निधन)

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी उर्बा दत्त भट्ट की पत्नी वर्षा भट्ट की मौत हो गई है। वह कोरोना संक्रमित थी। 

 बुधवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उनकी देर रात मौत हो गई है। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था। 
जानकारी के मुताबिक वर्षा निमोनिया से भी पीड़ित थीं। कोरोना संक्रमण के साथ ही निमोनिया की वजह से उनकी हालात काफी ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया।

बताते चलें कि उनके पति उर्बा दत्त, उनकी बेटी और साली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताते चलें कि इससे पहले सीएम के दो और ओएसडी में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। (सीएम के ओएसडी उर्वा दत्त भट्ट की पत्नी का निधन)

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw