बिहार विधानसभा में मोबाइल के इस्तेमाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क उठे। उन्होंने मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई और विधायकों से सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने की बात भी कही।
सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा “मोबाइल पर बात कर रहा है… यह कोई बात नहीं है। अध्यक्ष जी आप कहिए कोई मोबाइल लेकर नहीं आए। 10 साल नहीं उसके पहले धरती खत्म हो जाएगी। पहले हम खूब देखते थे, अब हम छोड़ दिए। मोबाइल प्रतिबंधित है। कोई मोबाइल लेकर आएगा उनको बाहर निकाल दिया जाएगा। अपनी बात बोलिए मोबाइल लेकर क्यों खड़े हो जाते हैं।”
बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा में सदन में एक सदस्य कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदाय यादव मोबाइल में कुछ आंकड़ों को देखकर अपनी बात कह रहे थे। इसी दौरान मंत्री लेसी सिंह उन्हें जवाब दे रही थी। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार खड़े हो गए और सदन में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर जमकर फटकार लगाई ।
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को भी कहा कि जब सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर पाबंदी है तो ये लोग कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं. तत्काल इस रोक लगाइए।
नीतीश कुमार ने कहा कि अगर सदन में कोई मोबाइल लेकर पहुंचेगा तो उसे बाहर कर दीजिए। वही इस दौरान सदन में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आपत्ति जताई गई जिसके बाद सदस्यों के बीच मोबाइल छुपाने को लेकर हड़कंप मच गया।