धौलादेवी के ग्रामीण क्षेत्रों को पुलिस क्षेत्र में शामिल नहीं करने की मांग,सीएम को भेजा ज्ञापन आंदोलन की चेतावनी दी

धौलादेवी के ग्रामीण क्षेत्रों को पुलिस क्षेत्र में शामिल नहीं करने की मांग,सीएम को भेजा ज्ञापन आंदोलन की चेतावनी दी.

IMG 20200117 WA0025
IMG 20200117 WA0025
ग्रामीणो द्वारा भेजा गया ज्ञापन

पनुवानौला सहयोगी- धौलादेवी ब्लाँक के जागेश्वर, आरतोला, पनुवानौला, तोली,भगरतोला,नैनी आदि क्षेत्रों को थाना क्षेत्र में सम्मलित नही करने की मांग तेज करते हुए संबंधित गांवो के लोगों ने सीएम को ज्ञापन भेजा है.

Must read it


लोगों ने कहा कि इस मांग को ग्रामीण व जनप्रतिनिधि समय समय पर उठाते रहे हैं.

इसे भी पढ़े


और किसी को भी पत्र लिखकर उनके गांवों को पुलिस क्षेत्र में शामिल कराने की अनुशंसा करने का अधिकार नहीं है .ऐसा हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

इसे भी देखें

ज्ञापन में काना के प्रधान दान सिंह,बीडीसी सदस्य महेश राम,ज्येष्ठ प्रमुख योगेश चन्द्र, प्रेमा देवी,दीपा देवी,जिपं सदस्य नंदन सिंह नेगी, पूजा देवी,लीला भट्ट आदि के हस्ताक्षर हैं.

इसे भी पढ़े