कमाल की हेलीसेवा: सीएम ने देहरादून से किया फ्लेग ऑफ अल्मोड़ा में आगवानी करने वाले इंतजार करते रहे, नहीं पहुंचा हेलीकॉप्टर

CM flagged off from Dehradun, the arrivals in Almora kept waiting, the helicopter did not reach हेलीसेवा का सीएम ने जौलीग्रांट से हरी झंड़ी भी…

CM flagged off from Dehradun, the arrivals in Almora kept waiting, the helicopter did not reach

हेलीसेवा का सीएम ने जौलीग्रांट से हरी झंड़ी भी दिखाई थी लेकिन हल्द्वानी और पंतनगर से आगे हैलीकैप्टर नही पहुच पाया। खराब मौसम इसका कारण बताया जा रहा है।
विधायक मनोज तिवारी. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा व प्रशासन के अधिकारी घंटों हैली सेवा का स्वागत करने के लिए इंतजार करते रहे। लेकिन हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचा इससे लोगों में भारी निराशा छा गई।

अल्मोड़ा, 26 अगस्त 2022-अल्मोड़ा के टाटिक में आज देहरादून अल्मोड़ा हैली सुविधा शुरु होनी थी, टाटिक हेलीपैड पर पहली सेवा के स्वागत को लोग खड़े थे।


हेलीसेवा का सीएम ने जौलीग्रांट से हरी झंड़ी भी दिखाई थी लेकिन हल्द्वानी और पंतनगर से आगे हैलीकैप्टर नही पहुच पाया। खराब मौसम इसका कारण बताया जा रहा है।

CM flagged off from Dehradun
CM flagged off from Dehradun


विधायक मनोज तिवारी. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा व प्रशासन के अधिकारी घंटों हैली सेवा का स्वागत करने के लिए इंतजार करते रहे। लेकिन हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचा इससे लोगों में भारी निराशा छा गई।

CM flagged off from Dehradun
अल्मोड़ा में हेलीकॉप्टर के स्वागत की तैयारी

विधायक मनोज ‌तिवारी ने सेवा सुचारू करने और किराए को कम करने की मांग की। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने उम्मीद जताई कि जल्द सेवा सुचारू होगी उन्होंने भी किराये को लेकर सरकार से सम्यक विचार करने का अनुरोध करने की बात कही।

मुख्यमंत्री धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देहरादून से अल्मोडा-पिथौरागढ़ हेली सर्विस का फ्लैग ऑफ कर किया था शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून – अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ हैली सेवा का फ्लैग ऑफ किया। यह हैली सेवा देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तक चलेगी। 7 सीटर पवन हंस की यह सेवा अभी सप्ताह में एक दिन चलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हैली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हैली सेवाएं चल रही हैं, ये उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उन्होंने पवन हंस को इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन करने एवं सीटों की संख्या बढ़ाने को कहा।

पहले दिन अल्मोड़ा तक पहुंचना था हेली सेवा को

उड़ान योजना के तहत आज देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा शुरू होनी थी देहरादून से अल्मोड़ा का किराया प्रति यात्री 7700 रुपए तय किया गया है

Screenshot 2022 0826 204624
वहकिराया सूची