बेतालघाट में जन सेवा कार्यक्रम के साथ मनाया गया सीएम धामी की पत्नी का जन्म दिन

CM Dhami’s wife’s birthday celebrated with public service program in Betalghat बेतालघाट, 18 जनवरी 2024- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी का जन्मदिन…

Screenshot 20240118 191859

CM Dhami’s wife’s birthday celebrated with public service program in Betalghat

बेतालघाट, 18 जनवरी 2024- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी का जन्मदिन बेतालघाट में भव्य तरीके से मनाया गया।


आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता तारा भंडारी ने केक काटकर व गरीब अहसाय परिवारो को कम्बल वितरण व हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरित किए ।

CM Dhami's wife's birthday celebrated with public service program in Betalghat
CM Dhami’s wife’s birthday celebrated with public service program in Betalghat


जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन पर केक काटकर बधाई शुभकामनाए दी और उत्तम स्वास्थ व दीर्घायु की कामना की ।

जिसमें आज के कार्यक्रम के संयोजक तारा भंडारी हरीश पांडे, पंकज जोशी, कीर्तिबल्लभ जोशी, जीवन सिंह बोहरा, राम सिंह जलाल, महेंद्र सिंह, मदन नाथ गोस्वामी शंकर नाथ विमला नेगी राधा जलाल , नीमा बोहरा, श्यामा देवी, दीपक रिखाड़ी, प्रेम प्रकाश, पंकज बिष्ट, आनन्द सिंह जलाल, कीर्तिबल्लभ भंडारी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।