CM Dhami will meet disaster affected families in Almora tomorrow
अल्मोड़ा, 22 अक्टूबर 2021- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानि शनिवार को अल्मोड़ा आ रहे हैं।
कार्यक्रम के तहत सीएम धामी पिथौरागढ़ जिले के दौरे के बाद 2:30 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे। अपराह्न 2:45 पर वह नगर के हीराडुंगरी पहुंचेंगे और वहां आपदाग्रस्त परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे 3:05 बजे हीराडुंगरी से सिराड़ को रवाना होंगे वहां भी आपदाग्रस्त परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे CM Dhami
4 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंच कर 4:30 तक विभागीय अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। उसके बाद हल्द्वानी को रवाना होंगे। वहां सर्किट हाउस काठगोदाम में शाम 6 बजे से अधिकारियों से राहत कार्यों की जानकारी लेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगे।