अल्मोड़ा 25 नवम्बर, 2021
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। वह 26 को जिले का दौरा करेंगे।
ब्रेकिंग: पूर्व फौजी ने पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद को उड़ाया
प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि सीए पुष्कर सिंह धामी 26 नवम्बर, 2021 को दिन में 1:10 बजे प्रताप नगर टिहरी से प्रस्थान कर 1:50 बजे स्याल्दे तहसील के भरसोली मैदानत्र देघाट (स्याल्दे)पहुंचेंगे। 2:00 बजे सीएम आर्य इण्टर कालेज मैदान स्याल्दे में विधानसभा सल्ट की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करने के साथ ही वहा आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सीएम धामी 3:40 बजे भरसोली मैदान देघाट से देहरादून के लिये रवाना होंगे।