मुख्यमंत्री धामी सोमवार को मुनस्यारी महोत्सव में शामिल होंगे

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर सोमवार को पिथौरागढ़ आएंगे। मुख्यमंत्री मुनस्यारी में मुनस्यारी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।…

pushkar singh dhami

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर सोमवार को पिथौरागढ़ आएंगे। मुख्यमंत्री मुनस्यारी में मुनस्यारी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे मुनस्यारी में राइका मैदान हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद कार से अपराह्न 12.10 बजे मुनस्यारी स्थित लोनिवि निरीक्षण भवन पहुंचकर जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे।

बताया कि इसके बाद सीएम धामी अपराह्न 1 बजे जौहार क्लब मैदान पहुंचकर मुनस्यारी महोत्सव के शुभारंभ और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न 3 बजे हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।