पिथौरागढ़,13 नवंबर 2021- पिथौरागढ़ जिले के तीन दिवसीय भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे।
सीएम पिथौरागढ़ से सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव विकास खंड डीडीहाट के हड़खोला पंहुचे। गांव पंहुचने पर मुख्यमंत्री का ग्रामीणों एवं क्षेत्र वासियों द्वारा ढ़ोल नगाड़े से भव्य स्वागत किया गया।
गांव पंहुचते ही मुख्यमंत्री द्वारा सर्व प्रथम भगवान हरि चंद मंदिर में जाकर परिवार संग पूजा अर्चना कर परिवार व प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की। मंदिर के पुजारी विद्याधर भट्ट द्वारा पूजा अर्चना कराई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में ग्रामीण महिला एवं पुरुषों द्वारा झोड़ा-चाचरी व खेल लगाए। इसके उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीणों से भेंट कर उनके हाल जाने, तथा गांव की समस्या से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रथम बार गांव पधारने पर ग्रामीणों द्वारा काफी खुशी मनाई तथा उनका सपरिवार भव्य स्वागत किया गया।