सीएम धामी श्रावणी मेले का उद्घाटन, मेला समिति ने दिया निमंत्रण

CM Dhami inaugurates Shravani fair, fair committee gives invitation अल्मोड़ा,06 जुलाई – 16 जुलाई से शुरू होने जा रहे जागेश्वर के प्रसिद्ध श्रावणी मेले का…


CM Dhami inaugurates Shravani fair, fair committee gives invitation

अल्मोड़ा,06 जुलाई – 16 जुलाई से शुरू होने जा रहे जागेश्वर के प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।


शनिवार को विधायक मोहन सिंह मेहरा के नेतृत्व में जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति, पुजारियों और जनप्रतिनिधियों के शिष्ट मंडल ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें 16 जुलाई से शुरू होने वाले जागेश्वर के प्रसिद्ध श्रावणी मेले के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने का आमंत्रण पत्र दिया।


सीएम ने शिष्टमंडल को बताया कि वह अवश्य ही जागेश्वर धाम के श्रावणी मेले में शिरकत करेंगे। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद जागेश्वर में भक्तों की संखया में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। कहा कि आने वाले समय में जागेश्वर में भक्तों की संख्या में व्यापक वृद्धि होगी, जिसके लिए सरकार वहां संशाधनों का विकास करने में जुटी हुई है।
शिष्टमंडल ने सरकार की ओर से जागेश्वर धाम में की जा रही विकास कार्यों जानकारी भी दी। साथ ही सरकार के 3 साल का सफल कार्यकाल पूरा होने की बधाइयां भी सीएम को दी। इस दौरान शिष्ट मंडल ने विभिन्न कार्यों को लेकर विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिए। शिष्टमंडल में जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट, पंडित शुभम भट्ट, जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, मंदिर समिति के पूर्व प्रबंधक प्रकाश भट्ट, पूर्व प्रबंधक भगवान भट्ट, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हरीश भट्ट आदि शामिल रहे।