सीएम धामी ने द्वितीय पुस्तक मेला 2023 का किया शुभारंभ , प्रदेश को नशा मुक्त बनाने पर दिया जोर

उत्तराखंड में विकास की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। अब टनकपुर और देहरादून के बीच का सफर करना अब बहुत आसान हो गया है।…

n5676565841703254591158bd2ff52c6bb603a4bca31602277468d38fdc27563c04839a0f545b330c47a0a1

उत्तराखंड में विकास की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। अब टनकपुर और देहरादून के बीच का सफर करना अब बहुत आसान हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर और देहरादून के बीच की बस सेवा का उद्घाटन किया। इसके साथ सीएम धामी ने द्वितीय पुस्तक मेला 2023 का भी शुभारंभ किया।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1738085991494389776?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1738085991494389776%7Ctwgr%5Ebaa5c29593ce2051e7884ababb1289f5cba18e15%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य रही हैं। कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश को वर्ष 2025 तक किसी भी तरह से नशा मुक्त करना है। युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहिए।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1738100111262286172?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1738100111262286172%7Ctwgr%5Ebaa5c29593ce2051e7884ababb1289f5cba18e15%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F