अल्मोड़ा ,15 जुलाई, 2024
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानि 16 जुलाई को अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे है प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत जयवर्धन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 11:55 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर से गुरूड़ाबाज हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
सुबह 11:55 बजे रवाना होने के बाद सीएम धामी दिन में 12 :50 बजे गुरुड़ाबाज हेलीपैड पहुंचंगे। इसके बाद वह दिन में 1 बजे हेलीपैड से प्रस्थान कर 1ः20 बजे जागेश्वर धाम पहुँचेगें।
सीएम धामी जागेश्वर में श्रावणी मेला-2024 का शुभारम्भ करने के साथ ही एवं हरेला पर्व के मौके पर आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में भागदारी करेगे। इसके बाद सीएम धामी दिप में 2ः30 बजे जागेश्वर धाम से गुरूड़ाबांज हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगें। शाम को 3ः00 बजे वह गुरूड़ाबांज हेलीपैड से हेलीकॉप्टर में देहरादून के लिए रवाना होंगे।