सीएम धामी ने नशा मुक्त उत्तराखंड का किया आह्वान , कहा हम सबको इसे मिलकर हराना है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में नशा मुक्त उत्तराखंड का…

n5646050641702375832035eeedf2190ba23a5d00f253964a1f8588533403037ee40dee2ad7bb9059d83c86

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में नशा मुक्त उत्तराखंड का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा न सिर्फ एक इंसान को बल्कि पूरे परिवार को खोखला कर देता है। हम सबको इसे मिलकर हराना है।उन्होंने कहा कि ‘मैं उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके अटूट समर्थन और फंड के लिए धन्यवाद देता हूं’।